Business Idea: आज ही शुरू करो इस काम को, घूम फिर कर शुरूआती महीने से कमाए 30 हजार रूपये!

Published On: November 24, 2025
Follow Us
Business Idea

अगर आप भी बिना कोई ज्यादा इन्वेस्ट किये महीने का 30 हजार तक कमाना चाहते है. तो हमारे इस आर्टिकल में अंत बने रहिये. आज आपको एक ऐसे Business Idea के बारे में बताने वाले जिसकी शुरुआत कर आप महीने का 30 हजार रूपये तक कमा सकते है.

Business Idea

ज्यादातर लोग आजकल दुसरो के यहाँ नौकरी करने से बेहतर अपना कुछ बिजनस करना चाहते है. लेकिन ऐसे में समस्या तब आता है जब मन में कोई Business Idea हो लेकिन जेब में पैसा न हो तो बिजनस शुरू करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में हम आपको आज एक ऐसे आइडिया बताने वाले है जिसपे अगर आप काम करते है तो बहुत ही जल्दी सफल हो सकते है. और कुछ ही महीनो बाद अपनी अच्छी खासी कमाई शुरू कर सकते है.

इस आइडिया के बारे में सुन के ज्यादातर लोग इस आर्टिकल को छोड़ कर निकल जायेंगे.पर यकीन मानो इस आइडीया के जैसे बहुत से आइडिया आपको अन्य लेख के माध्यम से देने वाले है. मै भी पहले अन्य लोगो की तरह ऐसे जरुरी आर्टिकल पढ़े बगैर छोड़ देता था. लेकिन मै भी आपके जैसे आइडिया लेकर इस ब्लॉग को चला रहा हु. जिससे मुझे भी काफी अच्छा खासा कमाई हो रहा है. तो चलिए आपको बताते है इस Business Idea के बारे में.

Food Blogging

आजकल के भाग दौड़ भरे लाइफ में ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वक्त बिताते है. जिसे देखते हुए काफी लोग आज Food Blogging कर महीने का हजारो लाखो कमा रहे है. इस काम के लिए आपको ज्यादा पैसा की जरुरत नहीं होगा आप अपने पास के मार्केट में जाकर इसकी शुरुआत कर सकते है. फिर बाद में इसे अन्य शहर व राज्य तक बढ़ा सकते है.

Food Blogging क्या है?

आप में से ज्यादातर लोगो को पता होगा की Food Blogging क्या है. फिर भी आपको बता दे फ़ूड ब्लॉग्गिंग में जिसमे अलग अलग फेमस फ़ूड के बारे में लोगो को बताया जाता है. जिस पर एक डिटेल विडियो बनाकर लोगो को इसका स्वाद व कैसे बनाया जाता है इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर डाल कर दिया जाता है.

Read More – Business Idea: आज ही शुरू करे यह पार्ट टाइम काम, रोजाना 2-3 घंटे काम कर कमाए लाखो रूपये!

Food Blogging कैसे शुरू करे?

इसके लिए आपको सभी सोशल साइट पर एक ही नाम से अकाउंट बनाना है उदहारण के लिए  Daily E Rojgar इस नाम को एक ब्रांड के जैसे बनाना ताकि लोग नाम से जाने और सेम नाम से आपको फेसबुक, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब जैसे सोशल साइट पर अकाउंट बना ले. फ़ूड ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस एक अच्छा सा स्मार्टफोन या कैमरा साथ में एक बाइक जिस पर घूम घूम कर विडियो बना सके.

वैसे इसके लिए आपके बताने का अंदाज बढ़िया होना चाहिए, जिससे आपके विडियो को ज्यादा से ज्यादा लोग देखे. अगर आप घुमने और खाने के शौकीन है तो इस काम में आपको काफी मज़ा भी आएगा. नए नए जगह के खान पान को जानना, खाना और उसके बारे में लोगो को बताना इस काम को और भी ज्यादा बढ़िया बना देता है.

Business Idea
Business Idea

फ़ूड ब्लॉग्गिंग से कितना कमा सकते है?

शुरुआत में यह काम आपको कठिन लगेगा और कमाई थोडा मुश्किल लगेगा. लेकिन लगातार काम करने से विडियो वायरल होने के चांस बढ़ जाते है जिससे कमाई भी बढ़ने का चांस रहता है. इसके बाद आपको प्रमोशन या एड नेटवर्क के जरिये कमाई स्टार्ट हो जायेगा. यह कमाई आपके बताने के तरीके और विडियो के ऊपर निभर है कई लोग है जो महिना लाखो कमा रहे है और कई कमाना स्टार्ट कर रहे है. अधिक डिटेल में जानकारी के लिए आप यूट्यूब में बहुत सारे वीडियोस देख सकते है.

अंतिम बातेBusiness Idea

किसी भी कार्य को करने के लिए मन में कठिन संकल्प का होना जरुरी है तभी आप सफल हो पाएंगे. आजकल कई ऐसे लोग है जो अपने मेहनत से आज लाखो कमा रहे है लोग उनका कमाई देखते है, लेकिन उन्होंने कितना मेहनत किया है यह कोई नहीं देखता. आशा करता हु आपको यह लेख पसंद आया होगा और कठिन संकल्प लेके भविष्य में आप ऐसे लोगो में शुमार होंगे जो महिना लाखो कमा रहा होगा.

Vinod Nishad

मै विनोद निषाद इस ब्लॉग का एडिटर और फाउंडर हु, मुझे नई और रोचक जानकारी पढने लिखने का शौक है| आप सभी को इस ब्लॉग के माध्यम से रोज नई जानकारी देने का प्रयास करूँगा| यह दी गई जानकारी विभिन्न स्त्रोतों से जुटाकर लिखा जाता है, कृपया धैर्य से काम ले धन्यवाद|

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment