Small Business Idea: महिना 30 हजार कमाना है तो शुरू कर यह बिजनस, रोजाना रहेगा ग्राहकों की भीड़!

Published On: November 24, 2025
Follow Us
Small Business Idea

एक Small Business Idea जिस पर काम कर महीने का 30 से 40 हजार तक की कमाई कर सकते है. इस बिजनस की ख़ास बात यह है की यहाँ काफी डिमांड वाला काम है जिसमे ग्राहक हमेशा भीड़ के साथ आते है. अगर आप अपना आर्थिक परिस्थिति में सुधार लाना चाहते है तो आज के जमाने में आपको ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना होगा. क्योकि बढ़ते वक्त के साथ लोगो के खर्चे और शौक भी बढ़ रहे है. जिसे पूरा सिर्फ पैसो से किया जा सकता है ऐसे में उसके लिए पैसा कमाना भी बहुत जरुरी है.

Small Business Idea

अपने पैसे की जरुरत को पूरा करने के लिए दुसरो के यहाँ नौकरी में आपको काफी मेहनत करना पड़ता है. फिर भी हम उतने पैसे नहीं कमा पाते जिससे हम आर्थिक रूप से मजबूत हो सके. इस बात को ध्यान में रख आपको एक ताबड़तोड़ Small Business Idea बताने वाले है. जिसपर काम कर आप महीने का 30-40 हजार रूपये तक कमा सकते है. यह बिजनस वह व्यक्ति नहीं कर सकता जो काम को छोटा या बड़ा मानते है. अपने आसपास बहुत से ऐसे लोग दिख जायेंगे जो इस बिजनस के जरिये महीने का हजारो रूपये कमा रहे है.

समोसा का बिजनस

समोसा एक जबरदस्त Small Business Idea है लेकिन कुछ लोग सिर्फ नाम सुनकर ही भाग जायेंगे. जरा रुकिए भारत में सबसे ज्यादा नाश्ते में खाए जाने वाला चीज समोसा है और लोग इसके दीवाने है बस बेचने का तरीका और स्वाद यूनिक होना चाहिए. ऐसे में अगर आप इस बिजनस को शुरू करना चाहते है तो एक छोटे ठेले से भी इसकी शुरुआत कर सकते है. लोगो की मांग के हिसाब से आप समोसा चटनी या समोसा छोले, दही समोसा जैसे कई प्रकार से समोसा बीच सकते है.

इस बिजनस को सुबह, शाम या दिनभर कर सकते है, ज्यादातर ग्राहक आपको सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक ही मिलेंगे. याने की इस बिजनस में ग्राहकों की कोई कमी नहीं है. अपने इस बिजनस को नास्ता सेंटर या स्टाल जैसे शुरू कर सकते है. अलग अलग जगहों पर अलग अलग प्रकार के और साइज़ के समोसे  मिलते है. समोसा के इस बिजनस में अभी क्या ट्रेंड है और नया क्या कर सकते है आपको यूट्यूब पर फ़ूड ब्लॉगर का विडियो देख समझ आ जायेगा.

Read More – Business Idea: अकेले शुरू कर दो यह जबरदस्त बिजनस, कमाई देख दंग रह जाओगे!

अगर आपको समोसा बनाना नहीं आता तो आप यूट्यूब की मदद से आसानी से बनाना सिख जायेंगे. यह एक ऐसा बिजनस है जिसपर नुकसान होने की बहुत कम संभावना है बस आपको अपना ठेला या स्टाल ऐसे जगह लगाना है जहा भीड़ या मार्किट एरिया हो. जिससे लगातार ग्राहकों का आना जाना लगा रहे. इस बिजनस में अपने समोसे और क्वलिटी बना के रखना होगा जिससे ग्राहक बार बार आपके पास ही आये.

समोसे के बिजनस में कितना लागत आएगा?

अगर आप इस Small Business Idea की शुरुवात एक छोटे ठेले से शुरू करते है तो आपको कम से कम 20-30 हजार रूपये लग सकता है. जिसमे ठेले का कीमत ज्यादा पड़ेगा आप लागत कम करने के लिए पुराना ठेला किराया से भी ले सकते है. जिसके बाद कुछ जरुरी सामान जैसे गैस-चूल्हा, बर्तन इत्यादि. इस बिजनस में आपको कर्मचारी की जरुरत पड़ता है जिससे रोजाना लेबर कास्ट और रोजाना लगने वाला सामान का लागत को घटा बढ़ा सकते है.

Small Business Idea

समोसे के बिजनस में कितना मुनाफा होगा?

जैसा की आप जानते ही की कोई भी समोसा खाने वाला व्यक्ति दो समोसा ही खाता है और मार्केट में अभी 10 रूपये के एक समोसा मिलता है. मान लोग अगर एक समोसा बन के रेडी होने में ज्यादा से ज्यादा 7 रूपये का लागत आता है और रोजाना 500 समोसे बेच लेते हो तो 3 रूपये प्रॉफिट के हिसाब से रोजाना 1500 रूपये याने महीने का 45 हजार तक कमा सकते है. यह कोई छोटा मोटा अमाउंट नहीं है और दिनभर काम करते हो तो कम से कम 500 समोसा बिक ही जायेगा.

अंतिम बातेSmall Business Idea

बिजनस का एक रुल होता है याने की उस बिजनस को पहले अच्छे से जाने जिसे आप करना चाहते हो. दूर से देखने पर आपको सभी बिजनस एक मुनाफा देने वाले लगेंगे और वे बिजनस मुनाफा देने वाले भी होते है. लेकिन यह मुनाफा आपके अच्छी जानकारी की वजह से होता है. समोसे के इस बिजनस में मुनाफा तो बढ़िया है लेकिन आपके आसपास कम्पटीशन भी बहुत है.

अगर आप एक नए तरीके नए स्वाद के साथ यह बिजनस शुरू करते है तो यक़ीनन आपको शुरू से ही मुनाफा मिलना शुरू हो जायेगा. समोसे के इस बिजनस में आप अकेले इस काम को नहीं कर सकते इसके लिए आपको एक बेहतर कर्मचारी के साथ साथ बेहतर मार्केट भी खोजना होगा. जहा आप अपना स्टाल या ठेले से इस बिजनस को कर सके. आशा है आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा हम आपको लिए ऐसे ही और भी Small Business Idea लाते रहेंगे.

Vinod Nishad

मै विनोद निषाद इस ब्लॉग का एडिटर और फाउंडर हु, मुझे नई और रोचक जानकारी पढने लिखने का शौक है| आप सभी को इस ब्लॉग के माध्यम से रोज नई जानकारी देने का प्रयास करूँगा| यह दी गई जानकारी विभिन्न स्त्रोतों से जुटाकर लिखा जाता है, कृपया धैर्य से काम ले धन्यवाद|

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment