Bijapur Competitive Exam Training Recruitment 2025 | बीजापुर परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण भर्ती 2025

Published On: November 29, 2025
Follow Us
Bijapur Competitive Exam Training Recruitment 2025
Bijapur Competitive Exam Training Recruitment 2025: जिला बीजापुर के इच्छुक अभ्यर्थियों को छ.ग. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सिविल सेवा परीक्षा, बैंकिंग परीक्षा, रेल्वे भर्ती बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग, छ.ग. व्यापम के माध्यम से ली जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण उपलब्ध कराने एवं विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धात्मक बनाकर परिणाम मूलक सफलता सुनिश्चित कराने हेतु इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों का Walk in Interview आयोजित किया जाता है।

 

भर्ती के लिए इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों का Walk in Interview पद नाम के सम्मुख दर्शित तिथि को आयोजित किया जावेगा। इच्छुक एवं पात्र आर्हताधारी अभ्यर्थी निर्धारित एवं वांछित दस्तावेजों के साथ निर्धारित दिनांक को कार्यालयीन समय प्रातः 10.00 बजे कार्यालय, बीजापुर कैरियर एकेड़मी जैतालूर रोड़ में उपस्थित होवे।

रिक्ति का विवरण  –

सामान्य अध्ययन 01 अनारक्षित 03.12.2025
भाषा (हिन्दी/छत्तीसगढ़ी) 01 अनारक्षित 04.12.2025
भाषा (अंग्रेजी) 01 अनारक्षित 04.12.2025
गणित एवं तार्किक योग्यता 01 अनारक्षित 05.12.2025

 

 

अनिवार्य अर्हता

1. अभ्यर्थी को प्रथम श्रेणी से हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण किया होना अनिवार्य है।

2. अभ्यर्थी को स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

अंको की गणना चयन सूची निम्न आधार पर तैयार की जावेगी :-

1. हायर सेकेंडरी परीक्षा में प्राप्त अंको का 20 प्रतिशत। I

2. स्नातक परीक्षा में प्राप्त अंको का 30 प्रतिशत ।

3. CGPSC, व्यापम, बैंकिंग, कर्मचारी चयन आयोग, रेलवे भर्ती परीक्षाओं में जारी अंतिम चयन सूची के प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थी को 05 अंक।

4. CGPSC, व्यापम, बैंकिंग, कर्मचारी चयन आयोग, रेलवे भर्ती परीक्षाओं के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में न्यूनतम 02 वर्ष अध्यापन कार्य के अनुभव प्राप्त अभ्यर्थी को 05 अक।

5 Walk in Interview में साक्षात्कार के 40 अंक।

 

महत्वपूर्ण लिंक-

विभागीय विज्ञापन

Also Read – Kanker NHM Recruitment 2025

Vinod Nishad

मै विनोद निषाद इस ब्लॉग का एडिटर और फाउंडर हु, मुझे नई और रोचक जानकारी पढने लिखने का शौक है| आप सभी को इस ब्लॉग के माध्यम से रोज नई जानकारी देने का प्रयास करूँगा| यह दी गई जानकारी विभिन्न स्त्रोतों से जुटाकर लिखा जाता है, कृपया धैर्य से काम ले धन्यवाद|

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment